Hindi, asked by abhipshaabhipsha, 1 year ago

Imandari ek jeevan poem in hindi
shaili ka introduction

Answers

Answered by faizan7792
0

Answer:

From which class Write the class also

Answered by bhatiamona
0

ईमानदारी  पर कविता

ईमानदारी मनुष्य की पहचान करवाता है,

ईमानदारी मनुष्यों को उसके लक्ष्य तक ले कर जाता है |

ईमानदारी का रास्ता सब से अच्छा है,

अपना , परिवार ,समाज ,देश की शान ईमानदारी है |

भ्रष्टाचार को खत्म करना है ,

ईमानदारी का पाठ पढ़ाना है |

देश को ईमानदारी को प्रगति की और ले कर जाना है,

आओ सब मिलकर संकल्प ले  ईमानदारी का रास्ता अपनाए और  भ्रष्टाचार को छोड़े|

ईमानदारी से जीवन जीने की शैली है |

मनुष्य जब ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का रास्ता अपनाता है वह हमेशा अपने जीवन में सफलता पाता है | समाज में उस इंसान की इज्ज़त और एक अलग पहचान होती है | ईमानदारी से काम करने पर हमें जीवन में सब कुछ अच्छा मिलता है | हमें ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए| ईमानदारी मनुष्य की पहचान करवाता है |

ईमानदारी मनुष्यों को उसके लक्ष्य तक ले कर जाता है |ईमानदारी का रास्ता सब से अच्छा है, अपना , परिवार ,समाज ,देश की शान ईमानदारी है | देश को ईमानदारी को प्रगति की और ले कर जाना है | कर्तव्यों को पूरा करना हमारा फर्ज़ है|

Similar questions