Hindi, asked by karthikeya21052007, 1 year ago

imandari Shabd Sangya kya hai ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

ईमानदारी एक भाववाचक संज्ञा है।  

Explanation:

भाव वाचक संज्ञा की परिभाषा के अनुसार जो शब्द किसी पदार्थ की अवस्था या उसकी दशा या किसी भाव का बोध कराते हों, तो वह उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

भाववाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण जैसे प्रेम, बचपन, मिठास, इंसानियत, भूख, प्यास, गुस्सा, अपनापन, परायापन, चोरी, ईमानदारी, थकावट, मानवता, चतुराई, लंबाई, मुस्कुराहट आदि।

भाववाचक संज्ञा का वाक्यों में प्रयोग द्वारा उदाहरण...

रंजना की आवाज में बहुत ‘मिठास’ है।

तुम्हारी इस गलत आदत पर मुझे काफी ‘गुस्सा’ आ रहा है।

‘इंसानियत’ के नाते तुम्हें अपने दोस्त की मदद करनी चाहिए।

मैं  तुमसे ‘प्रेम’ करता हूँ।

Read more

https://brainly.in/question/14780117

मोहित और रोचक का भाववाचक संज्ञा​

Similar questions