Hindi, asked by prishabh802, 1 year ago

Importance of school assembly in hindi

Answers

Answered by prashika27jadhav
2
it's blurr but usefull
Attachments:
Answered by rajneet78
1

सुबह की प्रार्थना सभा स्कूल के सारे काम-काजों में से एक महत्त्वपूर्ण काम है। स्कूल के कार्य इसी से शुरू होते हैं। हर स्कूल अपना दिन शुरू करने से पहले सुबह की प्रार्थना करता है। यह स्कूल के सभा हाल में या खुले में किए जाते हैं। जिस प्रकार सुबह दिन को शुरू करती है उसी प्रकार सुबह की प्रार्थना सभा स्कूल के कामकाजों की शुरूआत करती है।स्कूल का आरंभ एक लंबी घंटी से होता है। घंटी बजते ही विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में चले जाते हैं। वह अपने बस्ते अपनी-अपनी सीटों पर रख देते हैं। इसी दौरान उनकी कक्षा के अध्यापक भी कक्षा में आ जाते हैं। जैसे ही दूसरी घंटी बजती है तो बच्चे सभा हाल की तरफ चल पड़ते हैं। उनके अध्यापक उनके साथ-साथ चलते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक भी सभा में एकत्रित होते हैं।

Similar questions