Hindi, asked by Twinkle3326, 9 months ago

Important questions in bal ram katha chapter 1

Answers

Answered by sanjaymodi9304
0

Answer:

what question

Explanation:

what important questions in bal ram katha in chapter no. 1

Answered by reami369
0

प्र॰१ अवध में सरयू नदी के किनारे कौन सा नगर था ? अवध में उ॰ सरयू नदी के किनारे एक अति सुंदर नगर था। अयोध्या।

प्र॰२ अयोध्या कैसी नगरी थी ?

उ॰ अयोध्या हर तरह से संपन्न नगरी थी।

प्र॰३ राजा दशरथ किसके पुत्र थे और किस कुल उत्तराधिकारी थे ?

उ॰ राजा दशरथ अज के पुत्र थे और वो लघु कुल के उत्तराधिकारी थे।

प्र॰४ राजा दशरथ को क्या दुःख था ?

उ॰ राजा दशरथ को यह दुःख था कि उनकी कोई संतान नहीं न थी ।

प्र॰५ राजा दशरथ की कितनी। पत्नियां थी ?

उ॰ राजा दशरथ की तीन पत्नियां थी - कौशल्या कैकेई और सुमित्रा ।

प्र॰६ पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने कौन सा यज्ञ किया ?

उ॰ पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया ।‌

प्र॰७ यज्ञ किस की देखरेख में हुआ ?

उ॰ यज्ञ महान तपस्वी ऋष्यश्रंग की देखरेख में हुआ ।

प्र॰८ महारानी कौशल्या ने किसे जन्म दिया ?

उ॰ महारानी कौशल्या ने राम को जन्म दिया ।

प्र॰९ रानी सुमित्रा के कितने पुत्र हुए ?

उ॰ रानी सुमित्रा के दो पुत्र हुए । लक्ष्मण और शत्रुघ्न ।

प्र॰० रानी कैकेई के पुत्र का नाम क्या रखा गया ?

उ॰ रानी कैकेई के पुत्र का नाम भारत रखा गया।

Please mark me brainlyest

Similar questions