in hindi poem of maha devi varma for competition for class 10
plz suggest anything
Answers
Answered by
0
Answer:
महादेवी वर्मा छायावाद के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं, उन्हें 'आधुनिक युग की मीरा' भी कहा जाता है। महादेवी को ज्ञानपीठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। पढ़ें महादेवी की लिखी श्रेष्ठ रचनाएं
Explanation:
जो तुम आ जाते एक बार
जो तुम आ जाते एक बार
कितनी करूणा कितने संदेश
पथ में बिछ जाते बन पराग
गाता प्राणों का तार तार
अनुराग भरा उन्माद राग
आँसू लेते वे पथ पखार
जो तुम आ जाते एक बार
हँस उठते पल में आर्द्र नयन
धुल जाता होठों से विषाद
छा जाता जीवन में बसंत
लुट जाता चिर संचित विराग
आँखें देतीं सर्वस्व वार
जो तुम आ जाते एक बार
Similar questions