In hindi your future depend on your aspiration in speech in hindi
Answers
आपका भविष्य आपकी आकांक्षा पर निर्भर करता है।
आपकी इच्छायें-आकांक्षायें ही आपके भविष्य का निर्माण करती हैं। आप जो सोचते हैं, आप जो चाहते हैं, आपके वो ही सोच और चाहत ही आपके भविष्य का मार्ग तय करती है।
दरअसल मानव जो सोचता है, और उसकी जो इच्छा-आकांक्षा होती है, तो वह अपनी उस इच्छा-आकांक्षा को पूरा करने के लिये कुछ-न-कुछ तो प्रयत्य करता ही है। उसका आचरण और उसका व्यवहार वैसा ही होने लगता है, जो उसके सपनों, उसकी इच्छाओं के अनुरूप हो।
उदाहरण के लिये यदि किसी को सफल बिजनेसमैन बनना है, तो वो व्यापार से संबंधित लोगों के संपर्क में ज्यादा रहेगा। ऐसे जगह पर जाना और रहना ज्यादा पसंद करता है, जो व्यापार से संबंधित हों। तभी वो सफल बिजनेस बन सकता है, क्योंकि ऐसी जगहों पर जाने और ऐसे लोगों के संपर्क में रहने से उसे व्यापार के गुण सीखने का अवसर मिलता है, जो कि एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिये आवश्यक है। अब यदि वह सफल बिजनेसमैन बनने का ख्वाब मन में पाले बैठे है, लेकिन उठता-बैठता है, बेरोजगार लोगों के बीच या श्रमिक वर्ग के लोगों के बीच तो वो उन्हीं के जैसा बन के रह जायेगा, सफल बिजनेसमैन नही बन सकता।
आप भविष्य में धनवान बन कर सुख भोगगे या निर्धन बनकर दुःख या फिर न निर्धन ना धनी, बल्कि एक मध्यमवर्गीय बनकर अपना जीवन बिताओगे, ये सब बाते आपकी आकांक्षा पर टिकी होती हैं। कोई अपने-आप कुछ नही बन जाता। पहले वो कुछ बनने की आकांक्षा पालता है, फिर उसे पूरा करने का प्रयत्न करता है, तभी वह कुछ बन पाता है। यही उसका भविष्य होता है, अर्थात उसकी आकांक्षा ने ही उसका भविष्य तय किया।
एक खेल में एक प्रसिद्ध खिलाड़ी था। वो प्रसिद्ध खिलाड़ी क्यों बना। क्योंकि उसने वैसा बनने का सोचा, और वैसा बनने का प्रयत्न किया, तभी वह खिलाड़ी बन पाया। यदि वह एक खिलाड़ी बनने की आकांक्षा नही पालता तो उसका भविष्य एक प्रसिद्ध खिलाड़ी के रूप में नही बल्कि एक साधारण मनुष्य के रूप में निर्धारित होता।
इसलिये हमारी आाकांक्षायें ही हमारे भविष्य का निर्माण करती हैं।
मेरा भविष्य - मेरी प्रेरणा व आकांक्षा |
Explanation:
दुनिया के अंदर हर किसी को सफल होना है और हर एक व्यक्ति सफलता के लिए एक अलग रास्ता ही चुनता हैं | मेँ भी अपने जीवन में सफल होने के लिए एक रास्ते का चयन किया है और उस रास्ते का नाम हैं "प्रेरणा" | मैंने मेरे जीवन में कई सारे सफल लोगों को टीवी, अखबार और पुस्तकों में देखा और पढ़ा हैं |
उन्हीं पुस्तकों और अखबारों से मेरे दिल में एक अजब सी जोश की आग जल उठी हैं, जो की मेरे ऊंचे और आकांक्षायों से भरी हुई लक्षों को प्राप्त करने के लिए हमेशा ही मार्ग दर्शन करने वाली हैं | दूसरों को जीवन व उनके सफलता के किस्से सुनने में कोई बुराई नहीं हैं, परंतु सिर्फ सुनने से ही काम नहीं चलेगा हमें उन घटनाओं से सबक लेकर हमारे लक्षों की और अग्रसर होना पड़ेगा |