Science, asked by rohithachowdary9040, 11 months ago

इन आयनों से बनने वाले यौगिकों का सूत्र लिखें
(i) Hg²⁺ और CI⁻

(ii) Pb²⁺ और PO³⁻₄

(iii) Ba²⁺ और SO²⁻₄

Answers

Answered by llAssassinHunterll
1

Explanation:

रासायनिक यौगिक

ADD ARTICLE DESCRIPTION

जब भिन्न तत्त्वों के दो या दो से अधिक परमाणु एक निश्चित अनुपात में संयोजित होते हैं , तब रासायनिक यौगिक का एक अणु प्राप्त होता है । किसी रासायनिक यौगिक के घटकों को भौतिक विधियों द्वारा सरल पदार्थों में पृथक् नहीं किया जा सकता है । उन्हें पृथक् करने के लिए रासायनिक विधियों का प्रयोग करना पड़ता है। जल , अमोनिया , कार्बन डाइऑक्साइड , चीनी आदि यौगिकों के कुछ उदाहरण हैं।

शुद्ध जल (H2O) रासायनिक यौगिक का एक उदाहरण है। अणु का गेंद-और-छड़ी-मॉडल (ball-and-stick model) में देख सकते हैं कि जल के अणु के दो हाइड्रोजन (सफेद) और एक आक्सीजन (लाल) किस प्रकार स्पेस में विन्यस्त हैं।

Attachments:
Similar questions