Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago


इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिएः
(i) भाप के साथ आयरन।
(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

उत्तर :  

i)

आयरन और कुछ धातुएं न तो शीतल जल के साथ और न ही गरम जल के साथ अभिक्रिया करती हैं। लेकिन भाप के साथ अभिक्रिया करके यह धातु ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन बनाती है।

भाप के साथ आयरन(Fe) कि अभिक्रिया:

3Fe(s) + 4 H2O(g) →   Fe3O4(s)+ 4H2(g)


ii)

ठंडे जल के साथ पोटैशियम तेजी से अभिक्रिया करती है और इस से निकली हाइड्रोजन तुरंत आग पकड़ लेती हैं।


2K(s) + 2H2O(l) →  2KOH (aq) + H2(g) + उष्मीय ऊर्जा

जल के साथ कैल्सियम की अभिक्रिया थोड़ी धीमी होती हैं  

Ca(s)+ 2H2O(l) →  Ca(OH)2 + H2(g)

इस अभिक्रिया में प्राप्त हाइड्रोजन गैस के बुलबुले कैल्सियम धातु की सतह पर चिपक जाते है और तैरना शुरू कर देते है। क्योंकि इस अभिक्रिया से निकली उष्मा हाइड्रोजन के आग पकड़ने के लिए काफी नहीं होती है।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।



Similar questions