Hindi, asked by Shreyaarora3081, 1 year ago

इन प्रयोगों में आप जो परिणाम देख सकते हैं उन्हें लिखिए :
(a) पहिए को घुमाना (b) दो सिक्कों को एक साथ उछालना

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

(a)

पहिए को  घुमाना :  

सूचक पहिए के किसी भी भाग पर जा सकता है।

∴ संभावित परिणाम A, B, C या D है।

(b)

दो सिक्कों को एक साथ उछालना :

संभावित परिणाम है :  

{HT, HH, TH, TT}

यहां HT का अर्थ है कि पहले सिक्के पर चित (Head) और दूसरे सिक्के पर पट (Tail)  इत्यादि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ज्ञात कीजिए :

(a) (प्रश्न 1(a) में)सूचक के D पर रुकने की प्रायिकता।

(b) अच्छी प्रकार से फेटी हुई 52 ताशों की एक गड्डी में से 1 इक्का प्राप्त करने क प्रायिकता।

(c) एक लाल सेब प्राप्त करने की प्रायिकता (दी हुई आकृति से देखिए)।

https://brainly.in/question/10764574

किसी छात्रावास में, विभिन्न भाषाएँ बोलने वाले विद्यार्थियों की संख्या नीचे दी गई है। इन आँकड़ों को एक पाई चार्ट द्वारा प्रदर्शित कीजिए।

भाषा हिंदी अंग्रेज़ी मराठी तमिल बंगाली योग

विद्यार्थियों की संख्या 40 12 9 7 4 72    

https://brainly.in/question/10764578

Attachments:
Answered by Anonymous
0

Explanation:

हल:.

  • पहिए को घुमाने पर परिणाम – A, B, C और D.
  • जब दो सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है, तब प्रयोग के सम्भावित परिणाम

HH, HT, TH और TT

(यहाँ HT का अर्थ है कि पहले सिक्के पर चित (Head) और दूसरे सिक्के पर पट (Tail) इत्यादि)

Similar questions