ज्ञात कीजिए :
(a) (प्रश्न 1(a) में)सूचक के D पर रुकने की प्रायिकता।
(b) अच्छी प्रकार से फेटी हुई 52 ताशों की एक गड्डी में से 1 इक्का प्राप्त करने क प्रायिकता।
(c) एक लाल सेब प्राप्त करने की प्रायिकता (दी हुई आकृति से देखिए)।
Answers
Answer with Explanation:
(a)
प्रश्न 1 (a) में सम्भाव्य कुल परिणाम = {A, B,C,D }
सम्भाव्य परिणामों की कुल संख्या = 5
अनुकूल परिणामों की संख्या = 1
सूचक D के रुकने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या/सम्भाव्य परिणामों की कुल संख्या = ⅕
अतः , सूचक D के रुकने की प्रायिकता = ⅕
(b)
इक्का प्राप्त करने के लिए अनुकूल परिणामों का संख्या = 4
52 पत्तों में से एक पत्ता प्राप्त करने के सम्भाव्य परिणामों की संख्या = 52
अतः, गड्डी में से एक का प्राप्त करने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या/सम्भाव्य परिणामों की कुल संख्या = 4/52 = 1/13
अतः, गड्डी में से एक का प्राप्त करने की प्रायिकता = 1/13
(c)
एक लाल से प्राप्त करने के अनुकूल परिणामों की संख्या = 4
सम्भाव्य परिणामों की कुल संख्या = 7
एक लाल सेब प्राप्त करने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या/सम्भाव्य परिणामों की कुल संख्या = 4/7
अतः एक लाल सेब प्राप्त करने की प्रायिकता = 4/7
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
इन प्रयोगों में आप जो परिणाम देख सकते हैं उन्हें लिखिए :
(a) पहिए को घुमाना (b) दो सिक्कों को एक साथ उछालना
https://brainly.in/question/10764576
यदि आपके पास 3 हरे त्रिज्यखंड, 1 नीला त्रिज्यखंड और 1 लाल त्रिज्यखंड वाला एक घूमने वाला पहिया है तो एक हरा त्रिज्यखंड प्राप्त करने की प्रायिकता क्या है? ऐसा त्रिज्यखंड प्राप्त करने की प्रायिकता क्या है, जो नीला न हो?
https://brainly.in/question/10764848
Answer:
hlo g aa da right answer kya ha