इन शब्दों के लिंग लिखिए-
(क) वेदना
(ग) अधिकार
(ख) परिचय
(घ) ससुराल
Answers
Answered by
4
Answer:
क ) स्त्रीलिंग
ख) पुल्लिंग
ग) पुल्लिंग
घ) नपुंसकलिंग
Answered by
1
दिए गए शब्दो के लिंग निम्न प्रकार से लिखे गए हैं।
क) वेदना
क) वेदना(ग) अधिकार
क) वेदना(ग) अधिकार(ख) परिचय
क) वेदना(ग) अधिकार(ख) परिचय(घ) ससुराल
- (क) वेदना शब्द स्त्रीलिंग है। वेदना शब्द से स्त्री जाति के होने जो बोध होता है इसलिए वेदना स्त्रीलिंग है।
- ( ग ) अधिकार पुल्लिंग शब्द है । अधिकार शब्द से पुरुष जाति के होने का बोध होता है अतः अधिकार पुल्लिंग शब्द है। हम इस वाक्य के द्वारा पुष्टि कर सकते है : तुम पर मेरा अधिकार है। इस वाक्य में मेरा शब्द पुल्लिंग जाति के होने का बोध करवाता है।
- ( ख) परिचय पुल्लिंग शब्द है। परिचय शब्द से पुल्लिंग जाति के होने का बोध हिता है अतः परिचय पुल्लिंग शब्द है। इस वाक्य के द्वारा पुष्टि कि है सकती है : मैंने तुम्हे अपना परिचय दिया। इस वाक्य में अपना तथा दिया शब्दो से पुरुष जाति के होने का बोध होता है।
- ( घ) ससुराल शब्द स्त्रीलिंग है क्योंकि ससुराल शब्द से स्त्री जाति के होने का बोध होता है।
- लिंग : वे शब्द होते है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के पुरुष जाति या स्त्री जाति होने का बोध कराते है।
- लिंग तीन प्रकार के होते है :
- स्त्रीलिंग : लड़की, कुर्सी, गीता, रमा , चादर आदि।
- पुल्लिंग : जैसे लड़का, दरवाजा, राम, अशोक, पंखा आदि।
- नपुसकलिंग : पुष्प ।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/33870373
https://brainly.in/question/27100653
Similar questions