Hindi, asked by preetususheel, 4 months ago


इन शब्दों के तत्सम रूप लिखिए-
1.
बानी

. पानी

परलै

सरवर
do this correctly ​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

दिये गये शब्दों के तत्सम रूप इस प्रकार होंगे...

बानी ➲ वाणी

पानी ➲ पानीय

परलै ➲ प्रलय

सरवर ➲ सरोवर

दिये गये शब्दों के शब्द रूप इस तरह होंगे...

शीतल ➲ तत्सम शब्द

संजोग ➲ तद्भव शब्द

लखत ➲ तद्भव शब्द

सुजानि ➲ तद्भव शब्द

✎... तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं। जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए होते हैं। मूल संस्कृत के शब्दों को तत्सम कहा जाता है और हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—

उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल, कपूर, कन्धा, कलेस

https://brainly.in/question/15935056  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions