Sociology, asked by Gauravbhardwaj5973, 9 months ago

इनमें कौन-सा कार्य चुनाव आयोग नहीं करता? (क) मतदाता-सूची तैयार करना (ख) उम्मीदवारों का नामांकन (ग) मतदान-केंद्रों की स्थापना (घ) आचार-संहिता लागू करना (ड) पंचायत के चुनावों का पर्यवेक्षण

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer:

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ड़) पंचायत के चुनावों का पर्यवेक्षण सही उत्तर है

Explanation:

पंचायत के चुनावों का पर्यवेक्षण का  कार्य चुनाव आयोग नहीं करता।

 **चुनाव आयोग संसद एवं राज्य विधानमंडल के चुनाव करवाता है ।

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग के दो अन्य सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति 6 वर्ष की अवधि के लिए की जाती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

फर्स्ट पास्ट द पोस्ट प्रणाली में वही प्रत्याशी विजेता घोषित किया जाता है जो -

(क) सर्वाधिक संख्या में मत अर्जित करता है।

(ख) देश में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले दल का सदस्य हो।

(ग) चुनाव क्षेत्र के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा मत हासिल करता है।

(घ) 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करके प्रथम स्थान पर आता है।

https://brainly.in/question/11843761

पृथक निर्वाचन-मंडल और आरक्षित चुनाव क्षेत्र के बीच क्या अंतर है? सवधान निर्माताओं ने पृथक निर्वाचन-मंडल को क्यों स्वीकार नहीं किया?

https://brainly.in/question/11843775

Similar questions