Social Sciences, asked by supergalaxy3115, 1 year ago

इनमें से कौनसा किला चिड़िया टूक पहाड़ी पर बना हुआ हैं ?
(a)नाहरगढ़ किला
(b) मेहरानगढ़ किला
(c) जैसलमेर किला
(d) कुंभलगढ़ किला

Answers

Answered by Anonymous
2
the correct answer is optional no.b
Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

सही जवाब है -

(b) मेहरानगढ़ किला

Explanation:

मेहरानगढ़ किला भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर में स्थित है। यह विशाल 15वीं सदी का किला मैदान से 125 मीटर ऊपर एक चट्टानी चट्टान की पहाड़ी पर स्थित है, और आठ द्वारों और असंख्य बुर्जों के साथ दस किलोमीटर लंबी ऊंची दीवार से घिरा हुआ है। बाहर से अदृश्य इस किले में घुमावदार रास्तों से जुड़े चार द्वार हैं। किले के अंदर कई शानदार महल, अद्भुत नक्काशीदार दरवाजे, जालीदार खिड़कियां और प्रेरित नाम हैं। इनमें मोती महल, फूल महल, शीश महल, सिलेह खाना, दौलत खाना आदि उल्लेखनीय हैं। इन महलों में भारतीय शाही साज-सज्जा का आश्चर्यजनक संग्रह है। इसके अलावा यहां पालकियों, हाथियों, विभिन्न शैलियों के लघु चित्रों, वाद्य यंत्रों, वेशभूषा और फर्नीचर का भी अद्भुत संग्रह है।यह किला भारत के सबसे पुराने किलों में से एक है और भारत के समृद्ध अतीत का प्रतीक है। राव जोधा जोधपुर के राजा रणमल की 24 संतानों में से एक थे। वह जोधपुर के पंद्रहवें शासक बने

#SPJ3

Similar questions