Environmental Sciences, asked by pathakjagdish02, 10 months ago

इनमें से कौनसा मसाला फल या बीज नहीं होता?
काली मिर्च
लाल मिर्च
दालचीनी
जायफल​

Answers

Answered by brokenHeartSadGirl
23

Answer:

ᴅᴀʟᴄʜɪɴɪ................

Answered by bhatiamona
3

इनमें से कौनसा मसाला फल या बीज नहीं होता?

सवाल का सही जवाब

दालचीनी |

दालचीनी :दालचीनी एक मसाला है जिसका प्रयोग हम खाना बनाने के लिए करते है| इसका स्वाद और खुशबु बहुत अच्छी होती है| दालचीनी का प्रयोग हम खाने के साथ-साथ और भी बहुत से कामों में किया जाता है| यह बहुत लाभकारी है|

दालचीनी देखने में खास तरह की लकड़ी होती है, जो औषधिय गुणों से भरपूर होती है।

दालचीनी का उपयोग ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है।

दालचीनी का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण रखता है|

दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ पिने के साथ यह हमारे मोटापे को भी दूर करता है|

Similar questions