Computer Science, asked by anuragupendrami3247, 9 months ago

इनपुट-आउटपुट क्रियाओं के समय क्या-क्या गलतियाँ होने की सम्भावना है? उन्हें किस प्रकार संभाला जाता है?

Answers

Answered by PravinRatta
0

किसी भी उपकरण जैसे कम्प्यूटर या मोबाइल के सही उपयोग हेतु उसका सही से इस्तेमाल करना आवश्यक होता है।

ये उपकरण तभी सही काम करेंगे जब इनमे दिए जाने वाले इनपुट सही हों। जब इनपुट सही होगा तभी उसका परिणाम यानी आउटपुट सही आएगा।

कई बार इनपुट देने में यह गलती हो जाती है कि हम गलत डाटा दे देते हैं। इसके अलावा किसी कार्य को करने के लिए जो आदेश देना होता है वह हम गलत दे देते हैं जिसके कारण हमारा आउटपुट गलत मिलता है।

इसलिए इनपुट देते समय यह ध्यान रखने कि जरूरत है कि डाटा के साथ साथ इंस्ट्रक्शन भी सही हों।

Similar questions