Biology, asked by Bhanupratap101, 1 year ago

Indian Army यानी भारतीय सेना जो हमारे देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने जीवन की सारी इच्छाओ को त्याग कर यहाँ तक की अपने घर परिवार, अपने लोग, अपनों का प्यार, और जीवन की सारी बन्धनों को छोडकर बिना किसी दुःख की परवाह किये बिना दिन रात सीमा पर खड़े रहते है और पलक झपकते ही दुश्मन का खात्मा करने का माद्दा रखते है ऐसे भारतीय जवान अपितु हमारे देश में ही नही बल्कि दुश्मन देश भी उनका गुणगान करते हुए थकते नही है |
वो कहा जाता है न की उस मुल्क की सरहद को कोई छू नही सकता है जिस मुल्क की सरहद निगाहेबान है आखे…………

और यही हमारे मुल्क की हमारी सेना ही हमारी देश की सरहदों की आखे है और बात जब देश पर मर मिटने की बात आती हो तो हमारी यही भारतीय सेना / Indian Army हमेसा आगे रहती है और इन्ही सेना के जवानों को देखते ही हम भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और कही न कही हमारे दिल में भी देशभक्ति का ज्वार उमड़ने लगता है…. और बरबस ही हमारे मन में कही न कही इन जवानों के प्रति हमारा दिल जोश से भर जाता है और फिर इन भारतीय सेना को Salute किया बिना नही रह पाते है

भारतीय सेना हमेसा अपने कार्यस्थल पर जोश और पराक्रम दिखाती है और उनकी एक गूंज भारत माता की जय जयकार करने लगती है तो आईये जानते है भारतीय सेना के ऐसे जोश से भरे अनमोल विचारो / Indian Army को हम सभी भारतीयों को सच्चे भारतीय होने का अहसास कराती है""lll


जय हिंद जय भारत ||

Answers

Answered by Ajeet11111
8
यदि कोई आदमी आप से कहता है की उसे मौत से डर नही लगता है तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा या फिर Indian Army का जवान होंगा"ll

Jai hind..
Attachments:

kunal1112: Jai hind
Answered by Ajjusha10
3
Jai hind Jai Bharat..
Similar questions