Hindi, asked by Nirvanijain6843, 1 year ago

Information about butterfly in hindi language

Answers

Answered by Anonymous
3
Hii..

☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆

HERE IS YOUR ANSWER..

》》》》》》》》》》》》》》》》》》

तितली फूलों पर मंडराने वाला छोटा सा प्राणी है|पत्ते की निचली सतह पर मादा तितली अपने अंडे देती है।तितली की औसतन उम्र कई हफ्तों से लेकर एक वर्ष तक हो सकती है ।कुछ दिनों के बाद अंडे में से छोटा सा कीट बाहर आता है जिसे लार्वा कहते हैं।लार्वा पौधे के पत्तियों को खाकर ही बड़ा होता है और इसके चारों तरफ़ बड़ा सा होल बन जाता है जिसे प्यूपा कहते हैं |जब प्यूपा (Pupa) टूटता है तभी इसमें से छोटी सी तितली का जन्म होता है।तितली के देखने और सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है।तितली मुख्य रूप से फूलों का रस पीती है।भारत में तितलियों की 1500 प्रकार की प्रजातियां पायी जाती हैं।दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बर्डविंग है।कई शोधों में यह साबित हो चुका है के तितली का दिमाग बहुत तेज़ होता है।तितली 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से उड़ सकती हैं।तितलियों के आगे की तरफ़ एंटीना लगा होता है जिसकी सहायता से वह हर प्रकार की गंध को सूंघ सकती हैं।

《《《《《《《《《《《《《《《《《《

HOPE IT HELPED..

☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆

:))


Similar questions