Hindi, asked by Surender5174, 1 year ago

Information about kalpana chawla in hindi

Answers

Answered by Anonymous
8
Hii..

☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆

HERE IS YOUR ANSWER..

》》》》》》》》》》》》》》》》》》

कल्पना चावला भारत की बेटी जिनका जन्म 17 मार्च 1962 को करनाल पंजाब में हुआ था जो अभी हरियाणा का हिस्सा है। वह अपने परिवार में 4 भाई बहनों में से सबसे छोटी थी कल्पना चावला के पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संजयोती देवी था उसके पिता उसे एक डॉक्टर या अध्यापक बनाना चाहते थे किंतु कल्पना चावला शुरू से ही अंतरिक्ष में घूमने की कल्पना करती थी.  कल्पना चावला में लगन और जुझारू परवर्ती के गुण थे . उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल  से की थी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग 1982 में पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की. कल्पना चावला 1982 में संयुक्त राज्य अमेरिका चली गई और जहाँ  उन्होंने 1984 में वैमानिक अभियांत्रिकी (एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग) में विज्ञान स्नातक की उपाधि टेक्सास विश्वविद्यालय आर्लिंग्टन से प्राप्त की थी. कल्पना चावला ने 1986 में दूसरी विज्ञान निष्णात की उपाधि प्राप्त की और 1988 में कोलोराडो विश्वविद्यालय  बोल्डर से  वैमानिक अभियंत्रिकी में विद्या वाचस्पति की उपाधि प्राप्त की । अन्तरिक्ष यात्री बनने से पहले वह एक नासा ( NASA) कि वैज्ञानिक थी। उन्हें विमानों के लिए व्यावसायिक विमान चालक के लाइसेंस भी प्राप्त थे ।

《《《《《《《《《《《《《《《《《《

HOPE IT HELPED..

☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆▪☆

:))
Similar questions