information about guru randhawa in hindi
Answers
उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुरदासपुर के ही एक स्कूल से की थी। जब वो तीसरी क्लास में थे तो स्कूल के एक सिंगिंग कम्पटीशन में उन्होंने 5 गाने गाये। उनको अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए तीसरा स्थान भी प्राप्त हुआ।
गुरु रंधावा एक पंजाबी गायक और संगीतकार है।इनका जन्म नूरपुर गाँव में गुरदासपुर, पंजाब में हुआ था। इनके द्वारा बहुत से पंजाबी गानों में काम किया गया है।उनका पहला गाना २०१३ में छड गई व पहला एल्बम पेज वन था।
गुरु को बचपन से ही गाने का सुनने का और गाने का एक अलग सा भुत सवार था और कभी भी उनको कोई देखता तो वो गानेही गाते दिखाई पड़ते थे । उन्होंने अपनी शुरुवात की स्कूल की पढाई गुरदासपुर के ही एक स्कूल से की थी । जब वो स्कूल मै तीसरी क्लास मै थे तब एक गाने की प्रतियोगिता मै उन्होंने 5 गाने गाये । उनके उस प्रतियोगिता में अच्छे परफॉरमेंस के लिए उनको तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था ।
जब गुरु सातवी क्लास मै थे तबसे उनहों ने लिखना शुरू कर दिया था । वो पढाई मै भी काफी अच्छे थे इसलिए उन्होंने 12th तक की पढाई पूरी करने के बाद दिल्ली आये और वहा से अपनी ग्रेजुएशन की । पर गुरु का सपना तो एक सिंगर बनने का था, उनको जॉब करने में इतना इंटरेस्ट नहीं था ।उनको सिंगर बनाना था और भीड़ से हटकर अपनी एक अलग पहचान म्यूजिक इंडस्ट्री मै बनानी थी इसलिए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी । म्यूजिक इंडस्ट्री का मार्केटिंग और बिसनेस समजने के लिए दिल्ली के IIBM कॉलेज से MBA किया ।