Social Sciences, asked by Narendramodi6426, 1 year ago

Information about lodhi garden in sanskrit

Answers

Answered by kimmeena
2

लोधी उद्यान (पूर्व नाम:विलिंग्डन गार्डन) दिल्ली शहर के दक्षिणी मध्य इलाके में बना सुंदर उद्यान है। इसे लोदी गार्डन भि कहते हैं और यह सफदरजंग के मकबरे से १ किलोमीटर पूर्व में स्थित है। पहले इस बाग का नाम लेडी विलिंगटन पार्क था। यहां के खूबसूरत फव्वारे, तालाब, फूल और जॉगिंग ट्रैक सभी उम्र के लोगों को लुभाते हैं। लोदी गार्डन मूल रूप से गांव था जिसके आस-पास १५वीं-१६वीं शताब्दी के सैय्यद और लोदी वंश के स्मारक थे। अंग्रेजों ने १९३६ में इस गांव को दुबारा बसाया। यहां नेशनल बोंजाई पार्क भी है जहां बोजाई का अच्छा संग्रह है।  

hope it helps u !!^^
Similar questions