Hindi, asked by aboutthecrowinhindi, 1 year ago

information about the bird crow in hindi

Answers

Answered by Anonymous
2
kauwa ek kaale rang ka pakshi hota hai.kauwa zyadatar ghar mohalle jaise bheed baad wali jagahon per paya jaata hai.doosre padosiyon ka ande khaand aur unhe ghonnsle towns k karan usse zyada pasand nhi liye jaata.Na hi log kauwa palna pasand karte hai.kauwa dekkhne main maina k jaise lagta hai.
Answered by neelimashorewala
2

कौआ एक ऐसा पक्षी है जिसे शायद कोई भी पालना पसन्द नहीं करता । यह गहरे काले रंग का होता है । जगंली कौए की चोंच मोटी होती है । यह कौआ भारत में लगभग हर जगह पाया जाता । वह काँउ-काँउ की कर्कश आवाज में बोलता है ।

भारत में एक केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 27 टापुओं पर कौआ और कुत्ते नहीं पाए जाते ।

जंगल में कौआ मरे हुए जानवरों का मांस खाता है । गांव में तो कौआ थाली में से रोटी तक उठा कर ले जाता है । कौआ बहुत धूर्त पक्षी है परन्तु मूढ़ भी । जब वह अपने घोंसले में अण्डे देता है तो कोयल अपने अणडों को उसके घोंसले में रख देती है और कौए के अण्डे गिरा देती है । कोयल के अण्डे का आकार और रंग कौए के अण्डे जैसे होते हैं ।

कौए के पीछे यदि कोई दुश्मन पड़ जाए तो वह जोर-जोर से चिल्लाता है । तब अन्य कौए भी वहां पर इकट्‌ठे हो जाते हैं और ठोंग मार-मारकर दुश्मन को वहां से भगा देते हैं । कौए प्राय: झुण्डों में और पेड़ों पर रहते हैं ।

Similar questions