Hindi, asked by deepu4280, 7 months ago

Information on Sikkim in hindi in points

Answers

Answered by Trisan994
1

Answer:

Hey I have not give in points plz convert it in points okkk

Explanation:

सिक्किम भारत का दूसरा सबसे कम आबादी वाला 22वां राज्य है जो हिमालय की आंतरिक पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा है. ... सिक्किम का सबसे बड़ा शहर और राजधानी गंगटोक है. यह शिवालिक की पहाड़ियों पर 5500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पर्वत कंचनजंगा को भी गंगटोक से देखा जा सकता है

Answered by DhritiTiwari
0

Explanation:

• क्लीन इंडिया के तहत 2010-11 में सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड: सिक्किम में साफ सफाई सबकी जिम्मेदारी है. सिक्किम को भारत सरकार की तरफ से सन 2010-11 में सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड मिल चुका है.

•डैनी डेंजोंग्पा: डैनी डेंजोंग्पा को कौन नहीं जानता. अपनी दमदार आवाज के चलते लोगों में सिहरन पैदा कर देने वाले डैनी यहीं के हैं. डैनी अबतक बॉलीवुड, हॉलीवुड, बंगला और नेपाली सिनेमा में 150 से अधिक फिल्में कर चुके हैं.

•धार्मिक स्थलों का मंत्रालय: सिक्किम भारता का एकमात्र राज्य है, जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों की देखरेख एक अलग ही मंत्रालय करती है. लगभग 200 धार्मिक स्थलों के रखरखाव का जिम्मा इसी मंत्रालय पर है. भाषा: नेपाली भाषा सिक्किम में बहुतायत में बोली जाती है।वहीं आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है. यही नहीं सिक्किम में कई स्थानीय भाषाएं बोली जाती हैं. हिंदी बोलने वाले भी सिक्किम में काफी लोग हैं.

•रुमटेक बौद्ध मठ: गंगटोक से 23 किमी दूर रुमटेक में शानदार बौद्ध मठ है. जहां ग्यालवा करमापा की प्रतिमा स्थापित है.

•सिद्धेश्वर धाम: नामची के नजदीक सोलोफोक पहाड़ी पर भगवान शिव की 108 फिट लंबी प्रतिमा है. ये मंदिर सिक्किम के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से है. सिक्किम का ये मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है.

•बाबा हरभजन सिंह का मंदिर: सिक्किम में यूं तो हजारों-लाखों मंदिर-मठ हैं, पर इंसान की पूजा यहां सिर्फ बाबा हरभजन की होती है. बाबा हरभजन को नाथुला के हीरो के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगातर चीनियों को रोके रखा और काफी सैनिकों की जान बचाई.

•थंका पेंटिंग: थंका पेंटिंग सिक्किम की स्थानीय कला है, जो बौद्ध संस्कृति से जुड़ी हुई है. इसमें बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत को दर्शाया जाता है.

•पक्षियों का स्वर्ग: सिक्किम पक्षियों के लिए स्वर्ग की तरह है. सिक्किम में पक्षियों की 552 प्रजातियां मिलती हैं, जो कीट-पतंगों की 690 प्रजातियां. वहीं हिमालयन गिद्ध अपने अनोखी पहचान रखते हैं.

Similar questions