Hindi, asked by sana473, 9 months ago

internet aaj ki aavashyakta par anuched (80-100 shabd) in hindi ​

Answers

Answered by Anonymous
5

Uses of the Internet in our daily life is depending on desires and goals. Activities in our daily life are decided after the use of the Internet. The Internet innovated our daily life. We spend lots of time on the Web.

Positive use of the Internet makes our lives easy and simple. The Internet provides us useful data, information, and knowledge for personal, social, and economic development and it is up to us to utilize our time on the world wide web in a productive manner. The Internet is a revolution in information technology.

While there are various uses of the Internet but you can use the internet for getting an online education. You can use the Internet to promote your business online.

You are free to use the Internet. The Internet is a magical tool that will help you to become successful in your career and business. But only the positive and productive use of the Internet.

Answered by onuyadav776
4

Answer:इंटरनेट, सम्पूर्ण विश्व में फैला हुआ एक ऐसा नेटवर्क हैं, जिसके माध्यम से एक कंप्यूटर, विश्व के किसी भी अन्य कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकता हैं. यह इंटर कनेक्टेड कंप्यूटर्स का नेटवर्क हैं.

इंटरनेट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रोटोकॉल तकनीकियों का उपयोग किया जाता हैं, जिससे विभिन्न कार्य किये जाते हैं. आज इंटरनेट के उपयोग को देखते हुए यह लगभग सभी शहरों और यहाँ तक की गाँवों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध हैं.

Internet Essay

इंटरनेट क्रांति [Internet Revolution] -:

जिस प्रकार देश में फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘हरित क्रांति’ आई थी, दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ‘श्वेत क्रांति’ चलाई गयी, उसी प्रकार इस सदी में जिस प्रकार से इंटरनेट का प्रयोग किया जाता हैं तो ऐसा लगता हैं, मानो वर्तमान समय ‘इंटरनेट क्रांति’ का है क्योंकि इसके क्षेत्र में नित नये आविष्कार और सुविधाएँ जिस गति से आ रही हैं, तो इसका विकास सुदूर क्षेत्रों तक भी हो जाएगा. इसके अलावा 3G और 4G जैसी सुविधाएँ भी इस क्षेत्र में क्रांति का आभास कराती हैं.

इंटरनेट सुविधा की उपलब्धता (Internet service provider in India) -:

इंटरनेट का उपयोग इसके लिए बनाये गये विभिन्न ब्राउज़र्स द्वारा किया जा सकता हैं, जैसे -: विंडोज एक्सप्लोलर, गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, आदि.

जो संस्था उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराती हैं, उसे इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर्स [ISP] कहते हैं. भारत में यह सुविधा देने वाली कुछ बड़ी कंपनियां हैं -:

बी.एस.एन.एल.,

वोडाफोन,

एयरटेल,

आईडिया,

एयरसेल.

इंटरनेट के उपयोग और आवश्यकता [Uses & Needs of Internet] -:

आज हम जिस तरफ नज़र डालें, उस ओर हमें इंटरनेट के उपयोग और आवश्यकता अनुभव होती हैं. इस प्रकार इसका महत्व बहुत अधिक हैं, जिन्हें कुछ बिन्दुओं में निम्न प्रकार दर्शाया जा सकता हैं -:

शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यकता [Uses of Internet in Education] -:

इंटरनेट का शिक्षा के विकास में बहुत योगदान हैं. इसके लिए इसे हम निम्न प्रकार से समझ सकते हैं -:

क्रमांक शिक्षा का क्षेत्र इंटरनेट से प्राप्त सहायता

1. परीक्षा देना GMAT, GRE, SAT, बैंकिंग एग्जाम और विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम आजकल ऑनलाइन ही लिए जाते हैं.

2. ट्रेनिंग प्राप्त करना सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, वेब टेक्नोलॉजी, कंपनी सेक्रेटरी, आदि कोर्सेज के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधाएँ इंटरनेट के द्वारा ही उठाई जा सकती हैं.

3. दूरस्थ शिक्षा

[Distance Learning]

विभिन्न विश्वविद्यालयों [यूनिवर्सिटी] द्वारा घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर आपको इंटरनेट द्वारा ही प्राप्त होता हैं.

Explanation:

Similar questions