Internet ek Sanchar kranti pr nibahdh In hindi
Answers
इंटरनेट पर निबंध
लोगों की सफलता में आज इंटरनेट का बड़ा हाथ है। चलिये, इसके द्वारा बच्चों को इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताते है। ये उनके दिमाग को पढ़ाई की तरफ ले जाता है। विद्यार्थीयों को ये समझ में आये इसलिये इसमें बेहद आसान शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
इंटरनेट के माध्यम से आमजन का जीवन आसान हो गया है क्योंकि इसके द्वारा हम बिना घर के बाहर गये ही अपना बिल जमा करना, फिल सामान खरीदना आदि । इंटरनेट
ये दुनिया के किसी भी जगह से पूरे विश्वभर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने में हमारी मदद करता है। इसके द्वारा हम वेबसाइट से कुछ सेकेंडों में ही जानकारी को जमा, इकट्ठा और भविष्य के लिये सुरक्षित कर सकते है। मेरे स्कूल के कम्प्यूटर लैब में इंटरनेट की सुविधा है जहाँ हम अपने प्रोजेक्ट से संबंधित जरुरी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। मेरे कम्प्यूटर शिक्षक मुझे ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने के लिये इंटरनेट के उचित इस्तेमाल की सलाह देते है।
इससे ऑनलाइन संपर्क तेज और आसान हो गया है जिससे संदेश या विडियो कॉनप्रेंस के द्वारा दुनिया में कहीं भी मौजुद लोग एक-दूसरे से जुड़ सकते है। इसकी मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा, प्रोजेक्ट, तथा रचनात्मक कार्यों में भाग लेना आदि कर सकता है। इससे विद्यार्थी अपने शिक्षकों और दोस्तो से ऑनलाइन जुड़कर कई सारे विषयों पर चर्चा कर सकता है। इसकी सहायता से हम लोग विश्व में कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे-कहीं की यात्रा के लिये उसका पता तथा सटीक दूरी आदि जान सकते है।
आधुनिक समय में, पूरी दुनिया में इंटरनेट एक बहुत ही शक्तिशाली और दिलचस्प माध्यम बनता जा रहा है। ये एक नेटवर्कों का नेटवर्क है और कई सारी सेवाओं तथा संसाधनों का समूह है जो हमें कई प्रकार से लाभ पहुँचाता है। इसके इस्तेमाल से हमलोग कहीं से भी वर्ल्ड वाइड वेब तक पहुँच सकते है। ये हमें बड़ी तादाद में सुविधा मुहैया कराता है जैसे-ईमेल, सर्फिंग सर्च इंजन, सोशल मीडिया के द्वारा बड़ी हस्तियों से जुड़ना, वेब पोर्टल तक पहुँच, शिक्षाप्रद वेबसाइटों को खोलना, रोजमर्रा की सूचनाओं से अवगत रहना, विडियो बातचीत आदि। ये सभी का सबसे अच्छा दोस्त बनता है। आधुनिक समय में लगभग हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिये कर रहा है। जबकि हमें अपने जीवन पर इससे पड़ने वाले फायदे-नुकसान के बारे में भी जानना चाहिये।
विद्यार्थीयों के लिये इसकी उपलब्धता जितनी लाभप्रद है उतनी ही नुकसानदायक भी क्योंकि बच्चे अपने माता-पिता के चोरी से इसके माध्यम से गलत वेबसाइटों का भी इस्तेमाल करते है जोकि उनके भविष्य को नुकसान पहुँचा सकता है। ज्यादातर माता-पिता इस खतरे को समझते है लेकिन कुछ इसे नज़रअंदाज कर देते है और खुलकर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। इसलिये घर में बच्चों द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल अभिवावकों की देखरेख में होनी चाहिये।
अपने कम्प्यूटर सिस्टम में पासवर्ड और प्रयोक्ता नाम डाल कर अपने खास डाटा को दूसरों से सुरक्षित रख सकते है। इंटरनेट हमें किसी भी ऐप्लिकेशन प्रोग्राम के द्वारा अपने दोस्त, माता-पिता और शिक्षकों को किसी भी क्षण संदेश भेजने की आजादी देता है। ये जान कर हैरानी होगी कि उत्तरी कोरिया, म्यांमार आदि कुछ देशों में इंटरनेट पर पाबंदी है क्योंकि वो इसे बुरा समझते है। कभी-कभी इंटरनेट से सीधे-तौर पर कुछ भी डाउनलोड करने के दौरान, हमारे कम्प्यूटर में वाइरस, मालवेयर, स्पाइवेयर, और दूसरे गलत प्रोग्राम आ जाते है जो हमारे सिस्टम को नुकसान पहुँचा सकते है। ऐसा भी हो सकता है कि हमारे सिस्टम में रखे डाटा को बिना हमारी जानकारी के पासवर्ड होने के बावजूद भी इंटरनेट के द्वारा हैक कर लिया जाये।
HOPE IT HELPS YOU !!
plz mark me as a brainlist : ) and follow me
Answer :
पिछले एक दशक में, इंटरनेट संचार माध्यमों के सबसे नए क्षेत्र के रूप में उभरा है। यह उपयोगकर्ताओं को दुनिया भर की जानकारी तक त्वरित पहुँच प्रदान करता है। लोग दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं, मिनट समाचार तक पढ़ सकते हैं, और अन्य मीडिया के नमूने जैसे संगीत, फिल्में और किताबें पा सकते हैं। हालाँकि, इंटरनेट को एक काफी नींव के निर्माण की आवश्यकता थी क्योंकि यह सूचना समाशोधन गृह बनने से पहले है।
हालाँकि, इंटरनेट टेलीग्राफिक सिस्टम पर भारी सुधार करता है। इसने मानव संचालकों को स्विच, राउटर और हब जैसी मशीनों से बदल दिया। ये टेलीग्राफ ऑपरेटर का काम अधिक सटीकता के साथ काफी कम समय में करते हैं। इसके अलावा, जबकि टेलीग्राफ प्रणाली सर्किट स्विचिंग पर निर्भर थी, इंटरनेट एक बेहतर विधि का उपयोग करता है, जिसे पैकेट स्विचिंग के रूप में जाना जाता है। एक सर्किट स्विच्ड कनेक्शन सूचना के प्रत्येक आदान-प्रदान के लिए एक संचार चैनल को समर्पित करता है। हालांकि, पैकेट स्विचिंग संदेशों को छोटी इकाइयों में तोड़ देता है, जिन्हें कई चैनलों के माध्यम से वितरित किया जाता है। नेटवर्किंग उपकरण यह तय करते हैं कि कौन सी लाइनें सबसे तेज हैं, और अधिकांश पैकेट को सबसे तेज लाइन पर भेजेंगे।