internet ka jivan me upyog
Answers
Explanation:
इन्टरनेट से फायदे
कम्युनिकेशन - इन्टरनेट के द्वारा हम काफी दूर बैठे व्यक्ति से बिना किसी अतिरिक शुल्क के घंटो तक बात कर सकते है! सूचनाओ के आदान प्रदान के लिए इ-मेल कर सकते है|
जानकारी - किसी भी तरह की जानकारी हम सर्च इंजन के द्वारा कुछ पल में प्राप्त कर सकते है|
मनोरंजन - ये हमारी बोरियत खतम करने का सबसे अच्छा माध्यम बनकर उभरा है! संगीत प्रेमियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, संगीत, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देखे जा सकते है |
सर्विसिंग – इन्टरनेट पर कई तरह की सुविधाए है जैसे कि आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज,
रैल्वे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन इत्यादि सुविधाए घर बैठे मिल जाती है |
इ-कामर्स - ये सुविधा बिसिनेस डील और सूचनाओं के आदान-प्रदान से सम्बंधित है!
सोशल नेटवर्किंग साईट - आजकल इसका चलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है! आज ये अपनी बात दूसरों के सामने रखने का सबसे अच्छा साधन बन रहा है|
इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनों है। यह निर्भर करता है कि आप इसे किस रूप में अपनाते है।
if you find it useful than mark it as brainist and follow me please