internet ka Yuva pidi par prabhav in hindi in 300 words
Answers
Answer:
आज का समय भी अजीब होता जा रहा है. जहाँ पुराने समय में बच्चे अपना पढ़ने , खेलने , घर का काम करने में बिताते थे ,
वहीं युवा पीढ़ी खाए – पिए बिना रह सकती है ,पर एक दिन इंटरनेट इस्तेमाल किए बिना रहना मुश्किल लगता है! इंटरनेट पर भी सूचनायें तो ऐसे बिखरी पढ़ी हैं , जैसे पूरा समाज इंटरनेट के अंदर ही सिमट कर रह गया है,जिससे जो सूचना चाहिए वो ले ले और जो नही चाहिए उसे वहीं छोड़ दे ! इंटरनेट का इस्तेमाल इतना बढ़ चुका है की अगर हम एक दिन भी इंटरनेट का इस्तेमाल ना करें तो लगता जैसे कुछ अधूरा है,आज जैसे हमने कुछ काम ही नही किया. इंटरनेट ने अपने पैर आज हर जगह जमा लिए हैं , स्कूल हो या ऑफीस इंटरनेट का इस्तेमाल इस कदर बढ़ चुका है की अगर इंटररेट ने काम करना बंद कर दिया तो समझो उस दिन ऑफीस में काम करने की रफ़्तार एक दम धीमी पढ़ जाती है! बैंक में तो इंटरनेट के बिना काम करने के बारे में सोचना हास्यास्पद लगता है .आज आधुनिक टेक्नीक के युग में इंटरनेट ने बैंक को भी अपनी गिरफ़्त में ले लिया है. इंटरनेट का बंद होना कस्टमर्स को काफ़ी महेंगा पढ़ता है .इंटरनेट के बिना बैंक में ना तो एंट्री होती है और ना ही कॅश डेपॉज़िट होता है! आज आधुनिक युग में जो समय के साथ चलना चाहता है उसे इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए और इंटरनेट का इस्तेमाल करना अच्छी तरह आना चाहिए ! अगर हम युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बात करें तो युवा पीढ़ी पर इंटरनेट का नशा कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करना अब जैसे उनके जीवन का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है! ये कहना बिल्कुल ग़लत नही होगा कि आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट की अडिक्ट हो चुकी है ! facebook ,twitter social networking sites पर जब तक अपने पूरे दिन में हमने क्या किया ये upload ना कर दें और दोस्तों से जब तक chatting ना हो तब तक दिन पूरा नही
आज का समय भी अजीब होता जा रहा है. जहाँ पुराने समय में बच्चे अपना पढ़ने , खेलने , घर का काम करने में बिताते थे ,
वहीं युवा पीढ़ी खाए – पिए बिना रह सकती है ,पर एक दिन इंटरनेट इस्तेमाल किए बिना रहना मुश्किल लगता है! इंटरनेट पर भी सूचनायें तो ऐसे बिखरी पढ़ी हैं , जैसे पूरा समाज इंटरनेट के अंदर ही सिमट कर रह गया है,जिससे जो सूचना चाहिए वो ले ले और जो नही चाहिए उसे वहीं छोड़ दे ! इंटरनेट का इस्तेमाल इतना बढ़ चुका है की अगर हम एक दिन भी इंटरनेट का इस्तेमाल ना करें तो लगता जैसे कुछ अधूरा है,आज जैसे हमने कुछ काम ही नही किया. इंटरनेट ने अपने पैर आज हर जगह जमा लिए हैं , स्कूल हो या ऑफीस इंटरनेट का इस्तेमाल इस कदर बढ़ चुका है की अगर इंटररेट ने काम करना बंद कर दिया तो समझो उस दिन ऑफीस में काम करने की रफ़्तार एक दम धीमी पढ़ जाती है! बैंक में तो इंटरनेट के बिना काम करने के बारे में सोचना हास्यास्पद लगता है .आज आधुनिक टेक्नीक के युग में इंटरनेट ने बैंक को भी अपनी गिरफ़्त में ले लिया है. इंटरनेट का बंद होना कस्टमर्स को काफ़ी महेंगा पढ़ता है .इंटरनेट के बिना बैंक में ना तो एंट्री होती है और ना ही कॅश डेपॉज़िट होता है! आज आधुनिक युग में जो समय के साथ चलना चाहता है उसे इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए और इंटरनेट का इस्तेमाल करना अच्छी तरह आना चाहिए ! अगर हम युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बात करें तो युवा पीढ़ी पर इंटरनेट का नशा कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करना अब जैसे उनके जीवन का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है! ये कहना बिल्कुल ग़लत नही होगा कि आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट की अडिक्ट हो चुकी है ! facebook ,twitter social networking sites पर जब तक अपने पूरे दिन में हमने क्या किया ये upload ना कर दें और दोस्तों से जब तक chatting ना हो तब तक दिन पूरा नही होता.
अंतरजाल का मतलब अंग्रेजी में इंटरनेट है। अंतरजाल एक ऐसा माध्यम है जो हमें पूरे दुनिया के साथ जोड़ता है। आजकल लोग सन्देश पहुंचने के लिए मेल (जीमेल) का सहारा लेते है। व्हाट्सप्प पर हम कॉल, मैसेज और डोक्युमेंट हर चीज़ भेज सकते है। ऑनलाइन वीडियो भी एक अनोखा माध्यम है जिससे हमे कई जानकारी मिलती है।
विधार्थी ऑनलाइन ट्यूशन से पढाई करते है। शिक्षक के पास जाना नहीं पड़ता, और इंटरनेट के जरिये जानकारी और शिक्षा मिल जाती है। आजकल अखबार पढ़ने से पहले लोग मोबाइल फ़ोन पर इंटरनेट के माध्यम से समाचार पढ़ लेते है। इंटरनेट के माध्यम से बच्चे इंटरैक्टिव गेम्स खेलते है। इंटरनेट के माध्यम से युवा पीढ़ी नौकरी दुनिया के किसी भी प्रांत में ढूंढ सकते है।
अगर कोई सामान खरीदना हो तो हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। कोई भी चीज़ आप गूगल पर पूछ सकते है। आपकी हर ख्वाइश पूरी हो सकती है, जैसे अगर कोई दूल्हा या दुल्हन ढूँढना चाहे तो इंटरनेट हर मदद कर सकता है बस एक क्लिक करने की देरी है। किसी भी सफर में जाने का टिकट, बैंक सेवा, इत्यादि सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है।
इंटरनेट के आने से विश्व में एक सकारात्मक बदलाव आया है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो हर छोटी बड़ी मुश्किल को आसान कर सकता है। इंटरनेट ने हमारी ज़िन्दगी को सरलता से छू लिया है। इसके बगैर हमारी ज़िन्दगी वीरान जैसी हो जाती है। इंटरनेट ने ज्ञान का समंदर बनकर हमारी जीवन को आसान बना दिया है।
सामाजिक जागरूकता इंटरनेट के द्वारा फैली है। इंटरनेट पर हम कोई भी नाम टाइप करे तो हमे उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है। इंटरनेट के द्वारा हम किसी भी विषय की पढाई कर सकते है।
इंटरनेट के जरिये अध्यापक दूर से हमे ज्ञान वितरण कर सकते है। इंटरनेट के जरिये लाखो विद्यार्थी अपनी पढाई करते है। सरल ज्ञानवर्धक वीडियोस को देखकर उन्हें पढाई करने में आसानी होती है। इंटरनेट जैसे दीपक की रोशनी बनकर आज घर-घर में फैल गया है। इंटरनेट के माध्यम से आजकल बिज़नेस मेन ऑनलाइन सेल जैसे व्यापार कर रहे है और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे है।
खाने के आर्डर से लेकर, कपड़ो की खरीदारी सब इंटरनेट /गूगल के माध्यम से कर सकते है। इंटरनेट पर हर ज़रुरत की सेवा उपलब्ध है। इंटरनेट का कनेक्शन काफी सस्ता हो गया है और अब यह गावों तक भी पहुंच गया है।
लेकिन न जाने क्यों हम कुछ ज़्यादा ही इंटरनेट के अधीन और वश में होते जा रहे है। इंटरनेट के इस अत्यधिक इस्तेमाल से हमने समाज के साथ मिलना-जुलना छोड़ दिया है और अकेलेपन के शिकार होते जा रहे है। कई बार इंटरनेट से इतनी ज़्यादा जानकारी मिलती है की हम असमंजश में पड़ जाते है। 1990 के दशक में इंटरनेट नहीं था, लेकिन जीवन सरल था। हमारे पास टेक्नोलॉजी नहीं थी, लेकिन फिर भी हमारे पास परिवार और समाज के लिए वक्त था, जो आज नहीं है। दिन व दिन हम अपने समाज से पिछड़ते जा रहे है।
आजकल युवा पीढ़ी इंटरनेट पर अनजान लोगो से दोस्ती कर लेते है। दोस्ती करना बुरी बात नहीं है लेकिन हम सही रूप से यह नहीं जानते है की क्या वह इंसान सच्चा है या उसकी मनसा क्या है? इसीलिए आजकल साइबर क्राइम का खतरा बढ़ रहा है। हमे यह नहीं भूलना चाहिए की हमने/मनुष्य-जाती ने इंटरनेट को बनाया है, नाकि इंटरनेट ने हमे। कहने का तात्पर्य यही है की हमे हमेशा अपने जीवन के हर पहलू में सतर्क रहने की आवश्यक्ता है।
#SPJ3