Hindi, asked by aroramomentmakers, 11 months ago

internet ki upyogita aur durupyog par vartalap karte hue 2 vidyarthiyon ka samvad likhiye ​

Answers

Answered by parentsdoll
72

पहला वुद्यार्थी - आजकल इंटरनेट का उपयिग तेजी से बढ़ता जा रहा है । अब हर व्यक्ति के पास इन्टरनेट वाला मोबाइल फ़ोन है ।

दूसरा विद्यार्थी - हां बात तो सही है इंटरनेट के बहुत सारे फायदे है । जैसे गूगल पर हर विषय से सम्बंधित जानकारिया है।

पहला विद्यार्थी - लेकिन इसके बहुत से नुक्सान भी है।

जैसे अब इसकी वजह से परिवार अलग हो गए । सदस्य हर समय फकने पर लगे रहते है। एक दोसरे से बात करने का समय ही नही निकल पाते ।

दूसरा विद्यार्थी - पर जो भी हो इन्टरनेट का उपयोग सही तरह से होना चाहिए।

Answered by colourmedia
35

Answer:

प्रियंका-- लीला आजकल तुम आनलाइन आती क्यों नहीं हो?

लीला--यार मुझे फुर्सत ही नहीं मिलता।

प्रियंका-- ऐसा क्यों ?आजकल इंटरनेट के बिना कोई आदमी नहीं रहता और तुम कहती हो कि तुमको फुर्सत नहीं मिलती है।

लीला--मैं आती हूं आनलाइन लेकिन तुम्हारे जैसे नशा मुझे नहीं चढ़ गया है हर समय आनलाइन रहने का।

प्रियंका--मैं चैट करती हूं, पढ़ाई भी करती हूं,खेलती भी हूं और शापिंग भी करती हूं। तुम्हारी तरह बाहर की दुनिया से दूर नहीं रहती हूं।

लीला--मुझे बिना इंटरनेट के ही हर खबर मिल ही जाती है। तुम आनलाइन शापिंग करके कितने बार तो ठगी भी चुकी हो तब भी पैसे बर्बाद करती हो।

प्रियंका--तो?? इससे क्या मेरा तजूर्बा बढ़ रहा है।

लीला--और तुम्हारी बिमारी? तुम ठीक से होती नहीं हो,खाती नही हो हर दो दिन बाद सर दर्द लेकर बैठ जाती हो।

प्रियंका--इससे इंटरनेट काम क्या संपर्क है बोलो।

लीला--तुम सारा रात आनलाइन रहती हो सुबह उठकर ही कालेज के लिए भागती हो तुम्हारी नींद पूरी न होने के कारण तुम घर आकर बिना कुछ खाए सो जाती हो।इसका असर तुम्हारे शरीर पर पड़ता है।

प्रियंका---क्या? तब यह ठीक कैसे होगा?

लीला--एक दिनचर्या तैयार करो।उसके अनुसार चलो देखना सब ठीक होगा। इंटरनेट का प्रयोग करो मैं रोक नहीं रही लेकिन समय में। कुछ समय खुद के परिवार को दो दोस्तों को दो। बाहर निकल कर घूम लो बस।

प्रियंका--अच्छा समझ गई।

Explanation:


mubeenaferoz: Its really helpful..thanks..❤!!great writing
Similar questions