Hindi, asked by shauryas2150, 1 year ago

Introduction to political economy hindi meaning

Answers

Answered by Olivia09
0
राजनीतिक अर्थशास्त्र किसी समाज में राजनीतिक और आर्थिक सत्ता के बंटवारे की जानकारी देते हुए बताता है ,

कि सत्ता का यह वितरण वैकासिक और अन्य नीतियों पर किस तरह का प्रभाव डाल रहा है ।

इस बात को इस तरह भी कहा जा सकता है कि राजनीतिक अर्थशास्त्र कौन बुद्धिसंगत फैसलों का अध्ययन करता है कि जो नागरिक और आर्थिक संस्थाओं के संदर्भ में लिए जाते हैं ।

इस अध्ययन में तर्कसंगत आधारों की रोशनी में समाज प्रभावों पर गौर किया जाता है ।

मूलतः उत्पादन एवं व्यापार तथा इसका तकनीक तथा सरकार के संबंध और राष्ट्रीय आय एवं संपदा के वितरण के अध्ययन को राजनीतिक अर्थशास्त्र कहा जाता है ।

राजनीतिक अर्थशास्त्र की उत्पत्ति नैतिक दर्शन से हुई 18 वीं सदी में इसका विकास राज्य के अर्थ तंत्र या पॉलिटिक्स के अध्ययन के उद्देश्य में किया गया था ।

इसके लिए इसका नाम पॉलिटिकल इकनॉमी परा।
Similar questions