Inviting friends for Christmas in Hindi
Answers
Answer:
विट्ठल पुर , ( पटना )
दिनांक: ०२/०२/२०२०
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि १२ दिनों बाद क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है । मुझे आज भी याद है कि हम दोनों ने पिछले साल बहुत ही धूमधाम और हर्सोल्लास से क्रिसमस सेलिब्रेट किया था । इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार भी हम दोनों इस बार का क्रिसमस बहुत ही धूमधाम और हर्सोल्लास से सेलिब्रेट करें । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें क्रिसमस के शुभ अवसर पर अपने यहां आमंत्रित करता हूं । मैं एक बात बताता हूं , मेरे घर के बगल में ही एक चर्च है । जहां कि हर साल क्रिसमस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । हम लोग वहां प्रे के लिए जा सकते हैं । हमें वहां जाने से शांति मिलेगी । हम वहां पर लॉर्ड ईसा मसीह से भी मिल पाएंगे । और वहां पर फादर और सिस्टर से भी मिल पाएंगे । हमें वहां पर खाने को भी मिलेगा ।मैं चाहता हूं तुम इस बार मेरे यहां पर जरुर पधारो । ताकि हम अच्छे से क्रिसमस मना सकें ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
आकाश
Explanation:
Answer:
विट्ठल पुर , ( पटना )
दिनांक: ०२/०२/२०२०
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि १२ दिनों बाद क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है । मुझे आज भी याद है कि हम दोनों ने पिछले साल बहुत ही धूमधाम और हर्सोल्लास से क्रिसमस सेलिब्रेट किया था । इसलिए मैं चाहता हूं कि इस बार भी हम दोनों इस बार का क्रिसमस बहुत ही धूमधाम और हर्सोल्लास से सेलिब्रेट करें । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें क्रिसमस के शुभ अवसर पर अपने यहां आमंत्रित करता हूं । मैं एक बात बताता हूं , मेरे घर के बगल में ही एक चर्च है । जहां कि हर साल क्रिसमस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । हम लोग वहां प्रे के लिए जा सकते हैं । हमें वहां जाने से शांति मिलेगी । हम वहां पर लॉर्ड ईसा मसीह से भी मिल पाएंगे । और वहां पर फादर और सिस्टर से भी मिल पाएंगे । हमें वहां पर खाने को भी मिलेगा ।मैं चाहता हूं तुम इस बार मेरे यहां पर जरुर पधारो । ताकि हम अच्छे से क्रिसमस मना सकें ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
Jatin verma................