Is next 2 months enough to complete class 11 syllabus, if i study for 14-15 hours everyday?
Answers
Answer:
ya enough I think bt not sure about it
PLEASE ANSWER THIS QUESTION ........PLEASE
AND PLEASE POST IT ON MY QUESTIONS LIST.....
उपर्युक्त पद के आधार पर प्रश्न - उत्तर ।
मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ,
एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा ।
आ अचानक दूर से उड़ता हुआ,
एक तिनका आंख में मेरी पड़ा ।
मैं झिझक उठा ,हुआ बेचैन-सा ,
लाल होकर आँख भी दुखने लगी।
मूंठ देने लोग कपड़े की लगी,
ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भागी ।
प्रश्न -1. उपर्युक्त पद के आधार पर कवि और कविता का नाम लिखिए ।
प्रश्न -2. "मैं "शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
प्रश्न- 3. कवि अपने घर की मुंडेर पर खड़ा होकर क्या कर रहा था ?
प्रश्न- 4. कवि की आंँखों में क्या चला गया था ?
प्रश्न -5. ऐंठ का अर्थ क्या होता है?
प्रश्न -6. आंँखों में तिनका पड़ने पर कवि की क्या दशा हुई ?
प्रश्न- 7. घमंडी की आंँख से तिनका निकालने के लिए लोगों ने क्या किया ?