Hindi, asked by jayanajain11gmailcom, 9 months ago

इसे छाती से लगाने पर हदय शीतल हो जाता हैं। ​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ इसे छाती से लगाने पर हदय शीतल हो जाता हैं...?

➲ अमीर खुसरो की मुकरियों में नायिका अपनी सखी से कहती है, जब वह नहीं आता तो कोई सुख अच्छा नहीं लगता, सभी सुख भूल जाते हैं। जब वह आता है तो शरीर के सभी अंग पुलकित हो जाते हैं और उसे छाती से लगाने पर हृदय शीतल हो जाता है।

तब उसकी सखी नायिका से पूछती है कि ओ सखी! क्या वह साजन है ?

तो नायिका उत्तर देती है, नहीं सखी! वह पत्र है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions