Hindi, asked by kalpanasinghsingh8, 6 months ago

इस एकांकी से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

पूरा प्रश्न : रानी कर्णावती इस एकांकी से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?

उत्तरः इस एकांकी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमे सभी धर्मों के ऊपर मानव धर्म को रखना चाहिए।

  • यदि कोई व्यक्ति शत्रुता भूलकर मित्रता का हाथ बढ़ाए तो हमे उसकी हर संभव सहायता करनी चाहिए।
  • एकांकी के आधार पर कर्णावती और हुमायूं का चित्रण।
  • रानी कर्णावती का चित्रण:- मेवाड़ राज्य की महारानी कर्णावती विवेकशील ,देशभक्ति राजपूतानी, उदार विचारों वाली थी। इसलिए उन्होंने मुसलमानों और इस्लाम धर्म का आदर करती थी।
  • हुमायूं, जो बंगाल के आक्रमण पर था, उसने सौहार्दपूर्ण ढंग से उत्तर दिया और रानी कर्णावती को अपनी सहायता की गारंटी दी । जिससे राजपूतों को मुगलों के प्रति अधिक सहानुभूति हो सकती है जो भारत के शासक है।
  • एकांकी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्वपूर्ण स्थान है । यह सभी में समानता का भाव भी उत्पन्न करता है।

For more questions

https://brainly.in/question/45477083

https://brainly.in/question/49563514

#SPJ1

Similar questions