India Languages, asked by Mukhtarraja581998, 11 months ago

इस हासिपेटल मे 16 कोरोना के मरीज है 13 नम्बर का मरीज ठीक हो गया है बह हॉस्पिटल से घर जाते समय सभी मरीजों से goodbye बोल कर जाना चाहता है शर्त यह है कि किसी भी दूसरे मरीज के कमरे में एक ही बार जा सकता है अगर दूसरी बार गया तो उसे फिर से कोरोना हो जाएगा तो बताइए कि बह किस क्रम में सभी से मिलकर बाहर जा सकता है पहेली के से solv करे

Answers

Answered by shishir303
4

इस पहेली में पूरी जानकारी नहीं दी गई है, पूरी पहेली इस प्रकार होनी चाहिये...  

16 कमरों का एक ब्लॉक है, जिसमें कमरा नंबर 13 एक कोने पर स्थित है और कमरा नंबर 4 दूसरे कोने पर स्थित है। अन्य दो कोनों पर कमरा नंबर 16 और कमरा नंबर 1 स्थित है। कोरोना का जो मरीज था, जो ठीक हो गया है, वो कमरा नंबर 13 में है, बाकी सभी 15 कमरों में कोरोना मरीज हैं। जो ठीक नही हुये हैं। ठीक हुए मरीज को सभी कमरों से गुजरकर कमरा नंबर चार से बाहर निकलना है। शर्त यह है कि हर कमरे से ठीक हुआ मरीज केवल एक बार ही गुजरे। किसी भी कमरे से दो बार गुजरने की आवश्यकता नहीं है। सभी कमरे एक दूसरे से सटे हुए हैं और सभी कमरों का दरवाजा एक दूसरे आसपास के कमरों में खुलता है। कमरा नंबर 13 के दो तरफ कमरा नंबर 9 और कमला नंबर 14 है।

तो इसका हल इस प्रकार होगा...

उत्तर —

क्योंकि प्रश्न में दिया गया है कि ठीक हुए मरीज को सभी कमरों में उपस्थित मरीजों से मिलते हुए केवल एक बार ही गुजरना है, दूसरी बार गुजरा तो उसे कोरोना हो जायेगा।

तो ठीक हुआ मरीज सबसे पहले 13 नंबर कमरे से अपने कमरे के पास स्थित कमरा नंबर 9 में जाएगा फिर वापस वहां के मरीज मिलकर वापस कमरा नंबर 13 में आ जाएगा क्योंकि प्रश्न में यह दिया है कि मरीजों के कमरे से ही केवल एक बार गुजरा जा सकता है, जबकि कमरा नंबर 13 में कोई मरीज नहीं है, उसमें वो स्वयं था, इस कारण इस कमरे में दो बार आ-जा सकता है।

इसलिये वे सबसे पहले वो कमरा नंबर 9 जाएगा फिर वहां से वापस कमरा नंबर 13 में आयगा और वहाँ से कमरा नंबर 14 में जाएगा कमरा नंबर 14 से कमरा नंबर 10, कमरा नंबर 10 से कमरा नंबर 11, कमरा नंबर 11 से कमरा नंबर 15 तक, कमरा नंबर 15 से कमरा नंबर 16, फिर कमरा नंबर 16 से कमरा नंबर 12, कमरा नंबर 12 से कमरा नंबर 8 तक, फिर 8 से 7, 7 से 6 तक, 6 से 5 तक, कमरा नंबर 5 से 1 तक, 1 से 2 तक, कमरा नंबर 2 से 3 तक और अंत में कमरा नंबर 4 तक आते-आते सभी मरीजों से मिलते हुए कमरा नंबर 4 से बाहर निकल जायेगा।

Answered by amitnrw
3

Given : हॉस्पिटल मे 16 कोरोना के मरीज हे, 13 नंबर का मरीज ठीक हो गया हे, वह हॉस्पिटल से घर जाते समय सभी मारीजो को goodbay बोलकर जाणा चाहता हे

,शर्थ यह हे की किसीं भी दुसरे मरीज के कमरे मे एक ही बार सकता हे,

To find :  वह किस कर्म से सब को मिल कें जायेगा

Solution:

दुसरे मरीज के कमरे मे एक ही बार सकता हे

खुद   के कमरे मे तो ज्यादा बार जा   सकता हे

हल 1 :

13  से 14 में जायेगा ​

14 से  13 होकर   9 में जायेगा ​

9 से  5 में जायेगा ​

1  ,  2 ,  6 , 10 , 11 , 15 , 16 , 12 , 8 , 7 , 3  ,  4

4 से बाहर  

हल 2 :

13  से 14 में जायेगा ​

14 से  13 होकर   9 में जायेगा ​

9 से  10  में जायेगा ​

11  ,  15 ,  16 , 12 , 8 , 7 , 6 , 5 , 1 , 2 , 3  ,  4

4 से बाहर  

हल 3 :

13  से 9 में जायेगा ​

9 से  13 होकर  14 में जायेगा ​

14 से  10  में जायेगा ​

6  ,  5 ,  1 , 2 , 3 , 7 , 11 , 15 , 16 , 12 , 8  ,  4

4 से बाहर  

इसी प्रकार बहुत से हल संभव हैं

Learn More:

Just a riddle..One boy is fishing..with doctor..He is not his father then ...

brainly.in/question/12426949

Let us find how many riddles you can solve.(i) I am the only noble ...

brainly.in/question/11844383

Puzzle: Steve is taking a bus to the Central Park. Steve tells Alice the ...

brainly.in/question/16550290

https://brainly.in/question/17170505

Similar questions