Hindi, asked by raineelam577, 2 months ago

इस काव्यांश के माध्यम से क्या संदेश दिया गया है?
(1)मानवता का
(i)एकता का
(iv)वीरता का
(iv)सहृदयता का

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ एकता का

✎... ‘द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी’ द्वारा लिखित कविता “हम सब सुमन एक उपवन के” माध्यम से एकता का संदेश दिया गया है। कवि ने कहा है कि हम सब भारतवासी भारत नामक उपवन के ही फूल हैं, इसलिए हम सब एक हैं, भले ही हमारे रंग रूप अलग अलग हों। हम अलग-अलग राज्य की क्यारी में के पौधे हो, लेकिन हम सब एक ही देश रूपी उपवन के फूल हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions