इस कविता में सर्वनाम शब्दों को रेखांकित करो।
एक गधे ने पानी में देखी अपनी परछाई।
अपना मुखड़ा देखकर उसके दिल में बात यह आई।
कितनी सुंदर आँखें मेरी, कितने सुंदर कान ।
लोगों को पर सुंदरता की नहीं कोई पहचान।
मुझे देखकर सारे बच्चे जाने क्यों हँसते हैं,
क्या है मुझ में खोट कि सारे गधा मुझे कहते हैं।
उसके मन की बात समझ मैंने उसको समझाया,
जिस में बुद्धि कम होती है, गधा वही कहलाया।
Answers
Answered by
2
Answer:
अपनी, अपना,उसके,मेरी,उसके, मैंने, उसको
Answered by
1
Answer:
अपनी ,अपना ,उसके, मेरी,मुझे ,मुझ में , मुझे, उसके ,मैंने , उसको , वही, यह
Similar questions