इस महामारी (कोनवड 1 9) के बाद आपके अिुसार आिे वािी दुनियााँ या कै सी होगी और उसमें क्या बदिाव हो चुके होगंे नवस्तार पूवभक निस्खए
Answers
Answer:
पेरिस
कोरोना वायरस तेजी से कुछ यूरोपियन देशों के हेल्थ सिस्टम पर गहरी चोट कर रहा है और विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि आखिर ये कब अपने चरम पर पहुंचेगा। इटली में तो इसकी तुलना सुनामी से की जा रही है और ये सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर इसके बाद क्या होगा? सवाल ये भी है कि क्या इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा या फिर ये बार-बार आता रहेगा? बता दें कि अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से करीब 3.25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 14,500 लोगों की मौत हो गई है। सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं, जहां मौतों का आंकड़ा करीब 5,500 तक पहुंच चुका है।
चीन में थम चुका है कोरोना
चीन में ये पहले ही थम चुका है, जहां से पिछले साल इसकी शुरुआत हुई थी। पिछले दिनों में चीन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फ्रेंच पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट और महामारी विज्ञान के विशेषज्ञ एंटोनी फ्लैहॉल्ट (Antoine Flahault) ने लैंसेट जर्नल में चिंता जताते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से स्थिति अभी और खराब हो सकती है।