Math, asked by maahira17, 1 year ago

इस प्रश्नों वाले एक कक्षा टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (-2)अंक दिए जाते हैं एवं प्रयत्न नहीं किए गए प्रश्नों के लिए शून्य दिया जाता है।
(i) मोहन चार प्रश्नों का सहीं और छ: प्रश्नों का गलत उत्तर देता है। उसके द्वारा प्राप्त अंक कितने हैं?
(ii) रेशमा के पाँच उत्तर सही हैं और पाँच उत्तर गलत है। उसके द्वारा प्राप्त अंक कितने है ?
(ii) हीना ने कुल सात प्रश्न किए हैं उनमें से दो का उत्तर सही है और पाँच का उत्तर गलत है। तो उसे कितने अंक प्राप्त होते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
10

Step-by-step explanation:

दिया है :

एक कक्षा टेस्ट मेंप्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक = 5

एक कक्षा टेस्ट में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक = (- 2)

एक कक्षा टेस्ट में प्रयत्न नहीं किए गए प्रश्नों के लिए अंक = 0

(i) मोहन को चार सही प्रश्नों के लिए अंक =  4 x 5 = 20

छह गलत प्रश्नों के लिए अंक = 6 x (- 2) = -12  

मोहन द्वारा कुल प्राप्त अंक  = (4 x 5) + [6 x (- 2)]  

= 20 – 12  

मोहन द्वारा कुल प्राप्त अंक = 8

अतः, मोहन के द्वारा एक कक्षा टेस्ट में प्राप्त किए गए अंक 8 है।  

 

(ii) रेशमा को पाँच सही प्रश्नों के लिए अंक मिलते हैं = 5 x 5 = 25

उसे पाँच गलत प्रश्नों के अंक मिलते हैं = 5 x (–2) = - 10

इसलिए, रेशम द्वारा कुल प्राप्त अंक = 25 + (-10) = 15

अतः, रेशमा के द्वारा एक कक्षा टेस्ट में प्राप्त किए गए अंक 15 है।  

 

 

(iii) हिना को दो सही प्रश्नों के लिए अंक मिलते हैं = 2 x 5 = 10

उसे पाँच गलत प्रश्नों के अंक मिलते हैं = 5 x (- 2) = -10

इसलिए,हिना  द्वारा कुल प्राप्त अंक = 10 + (-10) = 0

अतः, हिना के द्वारा एक कक्षा टेस्ट में प्राप्त किए गए अंक 0 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( पूर्णांक) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13339906#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

उचित गुणों का उपयोग करते हुए, गुणनफल ज्ञात कीजिए : (a) 26 \times (- 48) + (- 48) \times (-36) (b) 8 \times 53 \times (-125)(c) 15 \times5 \times (-35) + (- 625) \times 65 (f) 7 \times (50 - 2)(g) (-17) \times (-29) (h) (-57) \times (-19) + 57[/tex]

https://brainly.in/question/13363851#

 

किसी हिमीकरण (ठंडा) प्रक्रिया में, कमरे के तापमान को 40^\circ C से, 5^\circ C प्रति घंटे की दर से कम करने की आवश्यकता है। इस प्रक्रिया के शुरू होने के 10 घंटे बाद, कमरे का तापमान क्या होगा ? https://brainly.in/question/13364193#

Similar questions