इस पाठ का नाम बेजुबान कितना उचित है? अपने विचार लिखिए।
Answers
Answered by
7
Answer:
yrr kis jagah ka question h us cheez ka naam to batao
Answered by
2
इस पाठ का नाम बेजुबान है, जो बिल्कुल सार्थक शीर्षक है, इसके निम्नलिखित कारण है।
- बेजुबान ब्रह्मदेव शर्मा जी की कृति है । इस पाठ के द्वारा उन्होंने आदिवासी लोगो की दशा का वर्णन किया है।
- लेखक के अनुसार आदिवासी लोग बेजुबान है , जिसका अर्थ यह नहीं कि वे गूंगे है परन्तु उन्हें बेजुबान इसलिए कहा गया है क्योंकि वे न अपनी व्यथा कहना चाहते है न ही शहरी लोगों से कुछ कहना चाहते है।
- लेखक के अनुसार आदिवासियों को यह डर रहता है कि उनके कुछ कहने से कोई नाराज़ न हो जाए। आदिवासियों को लगता है कि शहर के लोग उनकी बातें सुनकर उन पर हंस देंगे।
- आदिवासी कहते है कि हम अपने जंगल में ही भले है, हमारे घर नहीं है, जंगल में बिजली नहीं है, विकास के साधन नहीं है , संचार के साधन नहीं है फिर भी हम अपनी धरती मां पर खुशी से रहते है।
- इन कारणों के कारण उन्हें बेजुबान कहा गया है।
Similar questions