Hindi, asked by hello800, 10 months ago

इस पाठ मे बताया गया है कि भोलानाथ और उसके साथी शादी विवाह बारात का जुलूस का खेल खेलते थे फसल उगाते थे आप वह आपके साथी कौन से खेल खेलते हैं और किस तरह के खेल खेलते हैं उस खेल के बारे में विस्तारपूर्वक लिखिए​

Answers

Answered by mahigedam
4

Answer:

भोलानाथ और उसके साथी अपने आस पास उपलब्ध साधारण से साधारण चीज को भी खिलौना बना लेते थे। मैं या तो अपने स्मार्टफोन पर कोई गेम खेलता हूँ या फिर अपने स्कूल में क्रिकेट और फुटबॉल खेलता हूँ। कभी-कभी अपनी गली में मैं अन्य बच्चों के साथ पिट्ठू खेलता हूँ। लेकिन हमें भोलानाथ और उसके साथियों की तरह पूरे दिन खेलने की आजादी नहीं मिल पाती है।

Similar questions