Science, asked by maahira17, 9 months ago

इस पाठ पर आधारित एक वर्ग पहेली दी गई है। रिक्त स्थानों को उन अक्षरों से भरने के लिए संकेतों का उपयोग करिए, जो अक्षर को पूरा करते हैं।

सीधे ऊपर से नीचे

2. कार्तित ऊन को अच्छी 1. इससे बुने वस्त्र शरीर को
तरह से धोने का प्रक्रम गरम रखते हैं

3. एक प्रकार का जांतव 4. इसकी पत्तियों को रेशम
रेशा कीट खाते हैं

6. लंबी धागे जैसी संचना 5. रेशम कीट के अंडे से
जिससे बुनकर वस्त्र निकलते हैं
बनाते हैंI

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer

सीधे :  

2. कार्तित ऊन को अच्छी तरह से धोने का प्रक्रम → अभिमार्जन

3. एक प्रकार का जांतव रेशा → रेशम

6. लंबी धागे जैसी संरचना जिससे बुनकर वस्त्र बनाते हैं → फाइबर

 

ऊपर से नीचे :  

1. इससे बुने वस्त्र शरीर को गरम रखते हैं → ऊन  

4. इसकी पत्तियों को रेशम कीट खाते हैं → शहतूत

5. रेशम कीट के अंडे से निकलते हैं → कैटरपिलर

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  ( रेशों के वस्त्र तक ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13176455#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कॉलम A में दिए शब्दों का कॉलम B में दिए गए बाक्यों से मिलाइए

कॉलम A कॉलम B

(क) अभिमार्जन (i) रेशम फ़ाइबर उत्पन्न करता है

(ख) शहतूत की पत्तियाँ (ii) ऊन देने वाला जंतु

(ग) याक (iii) रेशम कौट का भोजन

(घ) कोकून (iv) रीलिंग

(v) काटी गई ऊन की सफाई

https://brainly.in/question/13184619#

 

निम्नलिखित में से कौन-से दो शब्द रेशम उत्पादन से संबंधित हैं?

रेशम कीट पालन, पुष्य कृषि, शहतूत कृषि, मधुमक्षि पालन, वनवर्धन।

संकेत: (i) रेशम उत्पादन में शहतृत की पत्तियों की खेती और रेशम कीटों को पालना सम्मिलित हैं।

(ii) शहतृत का वैज्ञानिक नाम मोरस एल्बा है।  

https://brainly.in/question/13184592#

Answered by rajindersingh9090991
1

Answer:

सीधे

2 परिमार्जन

3 रेशम

6 फाइबर

उपर से नीचे

1 ऊन

4 शहतूत

5 कैटरपिलर

Similar questions