Hindi, asked by riya8452, 1 year ago

इस पाठ से आपको क्या शिक्षा मिलती है?Budhi Kaki is path se aapko kya Shiksha milti hai answer ​

Answers

Answered by deepaksingh89
3

Answer:

This is a Rong questions

Answered by bhatiamona
19

‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखित “बूढ़ी काकी” पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें सदैव अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।

उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। उनके खाने-पीने का सही समय पर ध्यान रखना चाहिए। अपने बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए। हमें यह याद रखना चाहिए आयु परिवर्तन निरंतर होता रहता है, वृद्धावस्था हर प्राणी के जीवन की अवश्यंभावी घटना है। हर किसी के जीवन में वृद्धावस्था आनी है।

एक न एक दिन हम भी इसी अवस्था में आयेंगे तब हमें भी वही तकलीफे होंगी जो बूढ़ी काकी को हो रही थी। ऐसे में हमसे कोई दुर्व्यवहार करेगा तो हमारे ऊपर क्या गुजरेगी। इसलिये हमें सदैव अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उनके साथ प्रेम के साथ पेश आना चाहिए ।

Similar questions