Political Science, asked by ycbjvnj39, 1 month ago

इस दल ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ इस दल ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की

➲ स्वतंंत्र पार्टी

❛स्वतंत्र पार्टी❜ ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की।

स्वतंत्र पार्टी ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की थी। स्वतंत्र पार्टी ने नेहरू की समाजवादी नीति का विरोध किया था और लाइसेंस परमिट राज को भी समाप्त करने की व्यवस्था पर जोर दिया।  

स्वतंत्र पार्टी मुक्त अर्थव्यवस्था की पक्षधर थी। स्वतंत्र पार्टी के सदस्यों का मानना था कि निजी क्षेत्र को भारत में खुली छूट दी जाए, जिससे भारत में निवेश और उद्योग बढ़ें। स्वतंत्र पार्टी की इस विचारधारा के कारण उस समय स्वतंत्र पार्टी को जमीदारों और उद्योगपतियों की समर्थक पार्टी माना गया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

स्वतंत्र पार्टी अस्तित्व में आई -

(a) 1959( b) 1960 (c) 1947 (d) 1949

https://brainly.in/question/46654584

हिंदी को राजभाषा बनाने के आंदोलन में यह पार्टी सबसे आगे थी-

(अ) स्वतंत्र पार्टी (ब) कांग्रेस पार्टी (स) भारतीय जनसंघ द कम्युनिस्ट पार्टी

https://brainly.in/question/4669613

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nidaeamann
0

Answer:

Which team favored giving a free hand to the private sector?

Explanation:

The Swatantra Party favored giving a free hand to the private sector.

The Swatantra Party had favored giving a free hand to the private sector. The Swatantra Party opposed Nehru's socialist policy and insisted on abolishing the License Permit Raj.

The Swatantra Party was in favor of a free economy. The members of the Swatantra Party believed that the private sector should be given a free hand in India, so that investment and industry in India would increase.

Similar questions