Hindi, asked by hrutujashahare8590, 24 days ago

इसमें उनके देश प्रेम की भावना की पुष्टि होती हैं। वह पशु भी अपनी मातृभूमि में रहकर ही बनना चाहते हैं। वह मातृभूमि का सम्मान करते हैं ।

Answers

Answered by kp959049
0

Explanation:

देशभक्ति की भावना लोगो में अंर्तमन में विधमान रहती है और यह लोगो के देश के प्रति असिम प्रेम और आत्मसमर्पण की भावना को प्रदर्शित करती है। दूसरे शब्दों में, देशभक्त वो व्यक्ति होता है जो अपनी मातृभूमि और उसके लोगों और राजनीतिक व्यवस्था के प्रति वफादार रहकर उसके विकास के लिए कार्य करता है। हालांकि देशभक्ति विश्व के सभी प्रकार के प्रेमो से बढ़कर होती हैं। देशभक्ति सत्ता से जुड़े लोगों या व्यक्तियों के शब्दों का पालन करना नहीं होता है बल्कि ये देश और उसकी राजनीतिक व्यवस्था के प्रति वफादारी को प्रदर्शित करता है, न कि किसी भी राजनीतिक नेता या सत्ता की ओर अपना ध्यान आकृष्ट करता है।

Similar questions