इसरो द्वारा हाल ही में विकसित सबसे तेज भारतीय सुपरकंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) आकाश
(B) सागा 220
(C) ब्लू जीन
(D) रीकेन
Answers
प्रश्न :
इसरो द्वारा हाल ही में विकसित सबसे तेज भारतीय सुपरकंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) आकाश
(B) सागा 220
(C) ब्लू जीन
(D) रीकेन
सही उत्तर :
(B) सागा 220
Answer:
सागा 220
Explanation:
सागा 220 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा निर्मित एक सुपर कंप्यूटर है। इसकी क्षमता २२० टेराफ्लॉप है। वर्तमान में यह भारत का सर्वाधिक क्षमतावान सुपर कंप्यूटरहै। नई ग्राफिक प्रोसेसिंग यूरिन द्वारा अंतरिक्ष वैज्ञानिक सागा-220 का प्रयोग जटिल अंतरिक्ष समस्याओं को सुलझाने में कर रहे हैं
सागा-220 (SAGA-220: Super-computer for Aerospace with GPU Architecture-220 TeraFLOPS) का उद्घाटन 2 मई 2011 को किया गया. सागा-220 (SAGA-220) के निर्माण में लगभग 14 करोड़ रुपये का खर्च आया. सागा-220 (SAGA-220: सुपरकंप्यूटर फॉर एयरोस्पेस विद जीपीयू आर्किटेक्चर 220 टेराफ्लॉप्स) नई ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट पर आधारित कंप्यूटर है, जिसका इस्तेमाल अंतरिक्ष वैज्ञानिक जटिल अंतरिक्षीय समस्याओं को सुलझाने में करेंगे.
सागा-220 (SAGA-220) का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर द्वारा किया गया. लागत, ऊर्जा और जगह के हिसाब से देखा जाए तो मौजूदा जीपीयू सिस्टम पारंपरिक सीपीयू आधारित सिस्टम के मुकाबले कही ज्यादा फायदेमंद होता है. यह सिस्टम जहां प्रदूषण रहित है वहीं, सिर्फ 150 किलोवाट ऊर्जा की खपत करता है.
ब्लू जीन एक आईबीएम परियोजना है जिसका उद्देश्य सुपर कंप्यूटरों को डिजाइन करना है जो कम बिजली की खपत के साथ पेटाफ्लॉप्स रेंज में परिचालन गति तक पहुंच सकते हैं ।इस परियोजना ने सुपरकंप्यूटर, ब्लू जीन/एल , ब्लू जीन/पी , और ब्लू जीन/क्यू की तीन पीढ़ियों का निर्माण किया । अपने परिनियोजन के दौरान, ब्लू जीन सिस्टम अक्सर क्रमशः सबसे शक्तिशाली और सबसे अधिक शक्ति कुशल सुपर कंप्यूटरों की TOP500 और ग्रीन500 रैंकिंग का नेतृत्व करते थे। ब्लू जीन सिस्टम ने भी ग्राफ 500 सूची में लगातार शीर्ष स्थान हासिल किया है ।इस परियोजना को 2009 में प्रौद्योगिकी और नवाचार के राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया था ।
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/3800918
#SPJ6