(it should be self written)
Poem on Prakriti? please help meeeee????????????
Answers
प्राकृती
ये प्राकृती शायद कुछ कहना चाहती है मुझसे
ये कान के पास से गुजरती हवाओं की सरसराहट
ये पेडों पर फ़ुदकते चिडियों की चहचहाहट
ये समुन्दर की लहरों का शोर
ये बरिश मे नाचता मोर
कुछ कहना चाहती है मुझसे
ये प्राकृती शायद कुछ कहना चाहती है मुझसे
ये चांदनी रात
ये तरों की बरसात
ये खिले हुए सुंदर फ़ूल
ये उडती हुई धूल
कुछ कहना चाहती है मुझसे
ये प्राकृती शायद कुछ कहना चाहती है मुझसे
ये नदियों की कलकल
ये मौसम की हलचल
ये पर्वत की चोटियाँ
ये झींगुर की सिटीयाँ
कुछ कहना चाहती है मुझसे
ये प्राकृती शायद कुछ कहना चाहती है मुझसे