Social Sciences, asked by Nikitha5949, 1 year ago

इटली के एकीकरण में कौन-कौन-सी बाधाएँ थी?

Answers

Answered by shishir303
31

इटली के एकीकरण में निम्न बाधाएं थी..

  • इटली में सदैव एक विदेशी प्रभुत्व रहा और यह सबसे बड़ी बाधा थी। लोंबार्डी व वेनेशिया सीधे विदेशी नियंत्रण में थे और मेडेना व टस्कनी पर भी ऑस्ट्रिया का अधिकार था।
  • पोप अपने राज्य रोम पर अपना अधिपत्य बनाए रखना चाहता था।
  • इटली उस समय तीन बड़ी राजनीतिक इकाइयों में विभाजित था जो उसके एकीकरण की प्रक्रिया में बाधा बन रही थीं।
  • जब नेपोलियन का पतन हुआ तो इटली का सामंतवादी समाज अपनी सामंतवादी प्रथा व जागीरदारी प्रथा को पुनः हासिल करने का प्रयत्न करने लगा। क्योंकि सामंतवादी वर्ग को डर था कि यदि इटली का एकीकरण हो गया तो उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा।
  • इटली में उस समय जनमानस में राष्ट्रीय चेतना का विकास नहीं हुआ था। इटली के राज्यों की अपनी अलग-अलग परंपराएं, संस्कृति एवं रीति रिवाज थे। उन सभी राज्यों की अलग-अलग विचारधारा थी और ये राज्य मिलकर नहीं रहना चाहते थे।
  • इटली के एकीकरण के संबंध में एक विचारधारा का अभाव था। जितने भी राजनीतिक थे वह किसी भी बात पर एकमत नहीं थे। कुछ राजनीतिक इटली को गणराज्य बनाना चाहते थे, जबकि कुछ राजनीतिक पोप के अधीन राज्यों के समर्थक थे।
Answered by tmahak183
5

Answer:

राजनीतिक विखंडन का लंबा इतिहास

विदेशी शक्तियों का अधिपत्य

वियना कोंग्रेस

पॉप का सासन

अनुदार वादी का सासक

Similar questions