Social Sciences, asked by creative5179, 1 year ago

उदारवादी प्रतिनिधि (अप्रत्यक्ष) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली के दो प्रमुख प्रकार कौन से हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

  • एक उदारवादी प्रतिनिधि (अप्रत्यक्ष) लोकतांत्रिक प्शासन प्रणाली के दो प्रमुख प्रकार इस तरह हैं...
  • राज्य के प्रकार के रूप में लोकतंत्र
  • शासन के प्रकार के रूप में लोकतंत्र
  • राज्य के एक प्रकार के रूप में लोकतंत्र का तात्पर्य उस लोकतांत्रिक राज्य से है, जहां प्रभुसत्ता का निवास जनता में होता है, इसलिए जनता के हाथ में ही सरकार के निर्माण, उस पर नियंत्रण तथा उसको हटाने की शक्ति होती है।
  • शासन के एक प्रकार के रूप में लोकतंत्र का अर्थ उस लोकतांत्रिक शासन से हैं जो राज्य के प्रकार के रूप में लोकतंत्र की अवधारणा के सैद्धांतिक पक्ष का विकसित एवं व्यवहारिक रूप है।
  • यहां उल्लेखनीय यह है कि राजनीतिक लोकतंत्र की दोनों अवधारणाएं कानूनी प्रभुसत्ता पर राजनीतिक प्रभुसत्ता की श्रेष्ठता को स्वीकार करती हैं।
Similar questions