Social Sciences, asked by akshayakshi3648, 11 months ago

जर्मनी के एकीकरण के बारे में व्याख्या करें।

Answers

Answered by sumantripathi0475
3

Answer:

मध्य यूरोप के स्वतंत्र राज्यों (प्रशा, बवेरिआ, सैक्सोनी आदि) को आपस में मिलाकर १८७१ में एक राष्ट्र-राज्य व जर्मन साम्राज्य का निर्माण किया गया। इसी ऐतिहासिक प्रक्रिया का नाम जर्मनी का एकीकरण है। इसके पहले यह भूभाग (जर्मनी) ३९ राज्यों में बंटा हुआ था। इसमें से ऑस्ट्रियाई साम्राज्य तथा प्रशा राजतंत्र अपने आर्थिक तथा राजनीतिक महत्व के लिये प्रसिद्ध थे।.

  • hope it help
  • please mark as brinliest

Answered by Anonymous
3

जर्मनी का एकीकरण

प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी की हालत दयनीय हो गई थी treaty of versailles के तहत जर्मनी ने प्रथम विश्व युद्ध में उसके द्वारा क्षति की गई देश को ना सिर्फ पैसे देने परे और साथ ही

अपनी सेना की टुकड़ियों को कम करना पड़ा जिससे जर्मनी में भुखमरी आ गई तब एडोल्फ हिटलर ने देश में नाजी की स्थापना की जो सिर्फ अपने देश को महान मानता था तथा उनके अंदर अपने देश के प्रति अत्यधिक प्रेम था यही देश प्रेम की भावना भरकर एडोल्फ हिटलर ने ना सिर्फ नाजी की स्थापना की बल्कि साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध का कारण भी बने

Similar questions