Hindi, asked by sridharshansrivignes, 1 month ago

इतने अच्छे बनो
(कविता)​

Answers

Answered by pratzzchaudhry
1

Answer:

vitamin zindagi puraskar banner vitamin zindagi puraskar banner



इतने अच्छे बनो / प्रकाश मनु

प्रकाश मनु » बच्चों की 101 कविताएँ »

इतने ऊँचे उठो कि जैसे

पेड़ हवा में लहराए,

इतने ऊँचे उड़ो कि नभ में

कीर्ति-पताका फहराए।

ऐसी हो गति, जैसे आँधी

से सारा जग थर्राता,

ऐसे सजल बनो, बादल ज्यों

नन्ही बूँदें बरसाता।

इतने हो मजबूत कि जैसे

हिमगिरि की हैं चट्टानें,

लेकिन मन कोमल हो जैसे

झरनों के मीठे गाने।

इतना मीठा बोलो, जैसे

कोयल का है पंचम स्वर,

मन इतना फैला-फैला हो

जैसे यह नीला अंबर!

इतने गाने गाओ जिससे

हवा सुरीली हो जाए,

ऐसे तुम मुसकाओ, वन में

कली-कली हँस, खिल जाए।

इतने अच्छे बनो कि जैसे

धरती सबको देती है,

नहीं माँगती कुछ भी हमसे-

सबको अपना लेती है!

Similar questions